शुक्रवार को सुबह 8:30 नगर परिषद के द्वारा श्री राम मंदिर धर्मशाला प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया यहां पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राहुल सिसोदिया के द्वारा झंडा वंदन किया गया इस दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया स्कूल बेंड की धुन पर राष्ट्रगान हुआ।

रिपोर्ट । अक्षय राठौर ।
सुसनेर। शुक्रवार को सुबह 8:30 नगर परिषद के द्वारा श्री राम मंदिर धर्मशाला प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया यहां पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राहुल सिसोदिया के द्वारा झंडा वंदन किया गया इस दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया स्कूल बेंड की धुन पर राष्ट्रगान हुआ। उसके पश्चात राष्ट्रीय गीत व वन्दे मातरम भी स्कूली बच्चों ने गया। यहां नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा स्कूली बच्चों को जन्म प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष जादमें ने किया व आभार नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे फेरी के रूप में बच्चे मावि ग्राउंड पहुंचे। सुबह 9.30 बजे जनपद अध्यक्ष पिंकी सिसौदीया ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत एवं मप्र गान हुआ। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। बच्चों ने पीटी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रथम सीएम राइस, द्वितीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं तृतीय हनी कॉन्वेंट स्कूल ने जीता। खेलकूद, शैक्षिक और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। शैक्षिक संस्थानों, सरकारी और निजी कार्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम हुए। पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवान उपस्थित रहे। झंडा चौक-ब्लॉक कांग्रेस ने राणानटवर सिंह झंडा चौक पर कार्यक्रम किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरदार सिंह सरका ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री अध्यक्ष आशिक हुसैन बोहरा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शहरावती बोड़ाना आदि उपस्थित रहे।