गणतंत्र दिवस पर पीएसी के जवानों ने शिवाला घाट पर सलामी दी

रिपोर्ट सतीश सिंह
जिगना। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत भिलगौंर गांव के गंगा तट के शिवाला घाट पर तिरंगा फहराकर पुलिस व पीएसी के जवानों ने सलामी दी। दो माह से भिलगौंर गांव में पीएसी के जवान डटे हुए हैं। इसी कड़ी में 26 जनवरी के पर्व पर तिरंगा फहराकर पीएसी के जवानों संग ग्रामीणों ने धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया। साथ पीएसी बटालियन के इंचार्ज अवधेश तिवारी अपने टोली के साथ परेड किए। मौके पर जिला पंचायत सदस्य पार्थ सिंह, रमेश उर्फ सिम्पू सिंह, संदीप सिंह, ग्राम प्रधान सूर्यबली गौतम, भोला सिंह, राजकुमार सिंह, अंकित सिंह, राजू सिंह, राजन पांडेय, गप्पू सिंह, कार्तिकेय सिंह सहित काफी संख्या लोग उपस्थित रहे।