*सांस्कृतिक भवन में पत्रकार संघ ने किया ध्वजारोहण

रिपोर्ट अनुराग
भैंसदेही- शहर के बाजार चौक भैंसदेही में सांस्कृतिक भवन में पत्रकार संघ द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश कावड़कर ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित श्याम नारायण तिवारी, राजेन्द्र धुले, गजानन अस्वार, बाबा सोलंकी, अनुराग तिवारी, मनीष राठौर, शोयेब विंध्याणी, नरेश मोहरे, योगेश सोनी, मोहित राठौर, राहुल छत्रपाल, दिनेश पटेल, मनीष पटैया, रवि वासनकर सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।