औद्योगिक क्षेत्र में 80 हजार का सामान चोरी

रिपोर्ट महेश राठौर
देवास के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी से आजा कर लोगे का सामान चोरी कर ले गए सामान का वजन करीब 9 कुंटल था प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र स्थित मार ग्रेनी इंपैक्स कंपनी हैवी रोड से अज्ञात चोर शुक्रवार रात लोहे के इंगल चैनल व ड्रेनेज जालिया चुरा ले गए समान की कीमत 80,, हजार रूपए बताई जा रही है पुलिस ने फरियादी मुकेश पुत्र नंदलाल कवरानी 49 की रिपोट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ आई पी सी की धारा 457 तथा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है