ओबीसी महासभा के रैपुरा तहसील से अध्यक्ष नियुक्त किए गए अनुरुद्ध लोधी जी महराजगंज , पन्ना जिले के तमाम ओबीसी वर्ग ने दीं शुभकामनाएं

रिपोर्ट-संदीप कुमार लोधी
दबंग केसरी न्यूज़ पन्ना -ओबीसी महासभा राष्ट्रीय कोर कमेटी व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षों की सहमति व अनुमति से , श्री अनुरुद्ध लोधी जी महराजगंज वालों को रैपुरा तहसील से ओबीसी महासभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, श्री लोधी जी ने प्रेस वार्ता करते हुऐ कहा कि ओबीसी महासभा द्वारा दी गई जिम्मेदारी को सच्ची निष्ठा एवम् ईमानदारी से निर्वाहन करुंगा, पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के लिए समर्पण, अनुशासन मर्यादा के साथ सभी धर्म/जातियों का सम्मान करते हुए संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निर्वाहन करुंगा , संगठन द्वारा आहूत धरना – प्रदर्शन आंदोलन ज्ञापन के दौरान भारतीय संविधान द्वारा स्थापित विधि सम्मत आचरण कर कानून का पालन करुंगा। , श्री लोधी जी को अध्यक्ष नियुक्त होते ही क्षेत्र भर से बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है, ओबीसी महासभा के ज़िला अध्यक्ष रामभगत कुशवाहा जी ने दी बधाई, बधाईयों देने वाले कुछ इस प्रकार हैं , देवराज लोधी (इंडिया न्यूज़ 30 के तहसील रिपोर्टर), अवधेश लोधी जी (अनादि टीवी के संवाददाता), नरेंद्र लोधी जी, अरविंद लोधी जी, सीताराम लोधी जी (शिक्षक), नीलमणि लोधी जी (संस्कार दीप विद्यालय के संचालक), संदीप कुमार लोधी जी ( इंडिया न्यूज़ 30 के चेयर मैन एवम् चीफ एडिटर) श्री गोविंद लोधी जी भाईसाब (ई गवर्नेंस मैनेजर) , डॉ गोविंद सिंह लोधी जी ( पशु चिकित्सक सहित तमाम क्षेत्र वासियों ने श्री लोधी जी को शुभकामनाएं दीं हैं।