अ.भा. क्षत्रिय राजपूत महासभा की क्षत्राणियों ने मकर संक्रांति पर हल्दी कुमकुम का आयोजन किया

रिपोर्ट विपिन जैन
बड़वाह:- अ.भा. क्षत्रिय राजपूत महासभा की महिलाओं ने मकर संक्रांति पर मनाये जाने वाला हल्दी-कुमकुम पर्व स्थानीय हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में परम्परागत तरीके से मनाया। इस अवसर पर सभी महिलाएं राजपूती वेशभूषा पहनकर आयोजन में शामिल हुई। इस वर्ष का हल्दी कुमकुम पर्व अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के चलते पूर्णत: राममय रहा। आरंभ में सभी महिलाओं को संगठन की कविता ठाकुर ने हल्दी कुमकुम लगाकर सौभाग्यवती होने की कामना की। सुमन सेंगर ने उपस्थित महिलाओं को सुहाग सामग्री भेंट की। राधारानी परिहार ने तिल्ली के लड्डू खिलाकर सबका मुंह मीठा कराया। इस दौरान महिलाओं ने भगवान राम को समर्पित भजनों की प्रस्तुति भी दी। ‘उठो सिया शृंगार करो..’ सुषमा सेंगर ने, ‘राम मेरे कब आयेंगे..’ पुनम भदौरिया ने, ‘हमारे राम राजा बनाये जाएंगे…’ बिन्दु सेंगर, ‘राम आयेंगे, आयेंगे…’ पारूल व नेहा चंदेल ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में हेमा चौहान, साधना कुशवाह, सरिता भदौरिया एवं रानी सेंगर ने श्रीराम स्तुति सामूहिक रूप से गाकर वातावरण को राममय कर दिया। सोना भदौरिया, विमलेश राघव ने माता शबरी के भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया। समापन के अवसर पर सभी महिलाओं सभी महिलाओं ने श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारूणम् गाकर एक दूसरे को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी।