राजधानी के बकायादारों पर नगर निगम की सख्ती वसूले 14 लाख रुपए हास्टल और दुकान कि किया सील
रिपोर्ट विनोद कुमार पटेल रायपुर
रायपुर छत्तीसगढ/( दबंग केसरी)
नगर निगम कि टीम द्वारा राजस्व बकायादारों पर सीलबंद सहित अन्य नियमित कारवाही कि जा रही हैं। रविवार को नगर निगम ने जोन क्रम, दो तीन चार और सात के बकायादारों से लगभग 14 लाख रुपए का बकाया राजस्व वसूला। वही कुछ बकायादारों को एक दो मे राशि जमा करने कि चेतावनी दी गई है। निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा के निर्देश पर सभी जोन कमींशनर राजस्व अधिकारी जोन सहायक राजस्व अधिकारी लगातार बकायादारो के खिलाफ कारवाही कर रही हैं। वही राजस्व बकायादारों अपनी इछानुसार निगम की बकायराशी भूकतान करने की अपील की जा रही है। ताकि उनके खिलाफ जबरजस्ती ब्वैधानिक कारवाही के तहत राजस्व की स्थिति बनी रहे। जोन दो मे नगर निगम बाजार विभाग की टीम ने फाफाडीह चौक के गिरीश भाई जेठी , रुकामढ़ी शुक्ला के उपर जब सीलबंद की कारवाही की तो उन्होंने बाजार विभाग को चार लाख 61हजार 709रुपए का भी बजाय अदा कर दिया। इसके साथ ही एक बकायादार द्वाराबकाया अदा नहि कीए जाने पर दुकानों को सिलाबंद कार दिया गया। रविवार को जोन दो राजस्व विभाग की टीम ने 10 लाख 47हजार 330रुपए वसूली की। जोन क्रम तीन के राजस्व विभाग की टीम लालबहादुर शास्त्री वार्ड 34 के क्षेत्र मे जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल राजस्व वसूली करने पहुंचे। इस दौरान भवन स्वामी राजकुमार नाजियानी द्वारा पांच लाख तीन हजार रुपए नहि दिए जाने पर उनका हास्टल पंचनामा कारवाही कर सील कर दिया गया।