ग्राम पंचायत अमर ता ल के लोगों ने शिवसेना के अगुवाई में ज्ञापन दिया।
रिपोर्ट राकेश कुमार साहू।
जांजगीर चांपा ///अकलतरा।
ग्राम पंचायत द्वारा शिवसेना के प्रमुख के द्वारा कार्यालय कलेक्टर जिला जांजगीर चंपा कार्यालय पुलिस अधीक्षक जांजगीर चंपा को 14 बिंदुओं का ज्ञापन दिया ज्ञापन में उल्लेखित है कि निम्न बिंदु है।
1 यह की ग्राम पंचायत में स्थित हुए करीब 20 वर्ष से ऊपर हो चुका है प्लांट के द्वारा ग्राम पंचायत को गोदनामा लेकर ग्राम का विकास करने हेतु स्वास्थ्य सुविधा बिजली पानी रोजगार उपलब्ध निशुल्क करना था किंतु आज तक किसी भी प्रकार की सुविधा कंपनी द्वारा नहीं दिया जा रहा है कंपनी का नाम है केबीकेएमवीके।
2 यकी ग्राम पंचायत के प्रत्येक परिवार को एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराया जावे।
3 यह की ग्राम पंचायत के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 3 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता है उन सभी छात्र-छात्राओं को आने जाने हेतु वाहन की सुविधा उपलब्ध प्रदान किया जावे।
4 ग्राम पंचायत अमर ताल के सभी वासियों को प्रत्येक महान निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जावे।5 यह की प्लांट के द्वारा निशुल्क बिजली शिक्षा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जावे। 6 ग्राम पंचायत में प्लांट के द्वारा पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अपने खर्चे पर आईटीआई विभिन्न कोर्स कराकर उसे प्रशिक्षित लाभार्थी को कंपनी में रोजगार उपलब्ध कराई जावे। 7 ग्राम पंचायत अमरपाटन में कंपनी के द्वारा चिकित्सा सुविधा हेतु तत्काल चिकित्सालय का निर्माण कराई जावे। 8 यह की ग्राम पंचायत में कंपनी द्वारा पंचायत अमरपाल निवास रथ गरीब व मजदूर किसान के पुत्री के विवाह पर प्रोत्साहन राशि 1 ला ख रुपए प्रदान किया जावे।9 यह की ग्राम पंचायत अमर ता ल में निवास रात परिवारों के ऊपर किसी भी प्रकार विपत्ति मृत्यु होने पर कंपनी द्वारा तत्काल सहायता राशि ₹50000 प्रदान किया जाए।10 यह की ग्राम पंचायत में स्थित कंपनी के कामगार वर्कर को प्रत्येक महायोग्यता अनुसार वेतन व भक्ति प्रदान किया जावे इसकी देखरेख जिला श्रम अधिकारी द्वारा किया जाए। 11 यह की कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को प्रत्येक माह ईएसआईसी पीएफ काटा जावे और सभी कर्मचारियों को पेमेंट स्लिप दिया जाए। 12 यह की ग्राम पंचायत में कंपनी के द्वारा ग्राम में स्थित विद्युत पोल का विद्युतीकरण कर लाइट लगाई जाए। 13 यह की ग्राम पंचायत में कंपनी के द्वारा निवास व्रत स्थानीय लोगों को आइटम आई ड्रॉप्स प्रत्येक माह वितरण कराई जावे। 14 यह की ग्राम पंचायत को गोदनामा लेकर चौमुखी विकास करेंगे एवं ग्राम को निशुल्क बिजली पानी शिक्षा जैसे निर्णय कवि के बी के प्लांट के द्वारा वादा किए गए हैं जिन्हें उक्त मांगों को आज तारीख तक पूरा नहीं किया गया है और प्लांट के द्वारा भारी प्रदूषण छोड़ा जा रहा है जिससे ग्राम वासियों के आंखों में प्रदूषण की वजह से बीमारी फैल रही है तथा सभी कार्य को निशुल्क कंपनी के द्वारा किया जावे इस संबंध में इस बिंदुओं पर शिवसेना के द्वारा कार्यालय कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है।
मधुकर पांडे अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा यह कहा गया कि छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार जब-जब बनती है तब तब क्षेत्र का विकास नहीं होता है और साथ ही साथ हर कार्य का सही तरीका के साथ निष्पादन नहीं होता एवं शासन की योजनाओं को अधिकारी कर्मचारी कागजों में लपेट कर ही रख देते हैं मगर किसी को योजना की जानकारी नहीं बताते एवं कमीशन खोरी ज्यादा करते हैं अधिकारी कर्मचारी के द्वारा।
जिला अध्यक्ष शिवसेना के द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया और कहा कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है मगर वादा खिलाफी ज्यादा कर रही है इसलिए कंपनी को पूर्णता संरक्षण प्राप्त है इसलिए की कंपनी के द्वारा संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को कमीशन मिल जाता है जिसके वजह से ग्राम की विकास कार्य रुक जाती है एवं कंपनी के द्वारा किसी भी कार्य को जनहित में नहीं किया जाता है इसलिए इस संबंध में शिवसेना के द्वारा कार्यालय कलेक्टर जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक जांजगीर चंपा श्रीमान श्रम अधिकारी जांजगीर चंपा कंपनी प्रबंधन एवं तहसीलदार अकलतरा थाना प्रभारी अकलतरा को इस संबंध में लिखित में ज्ञापन दिया है एवं ज्ञापन में लिखा है कि आठ दिवस के अंदर मांगों को नहीं मानी तो उसे स्थिति में उग्र आंदोलन करेंगे आंदोलन करने के साथ-साथ किस चीज की जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ना कि धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ में।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि इस तरह की कार्य होती है मगर उसे पर शासन प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की हस्तक्षेप नहीं करते कमीशन खोरी ज्यादा करते हैं जिसके चलते क्षेत्र का विकास नहीं होता जनहित के मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता कमीशन थोड़ी सबसे ज्यादा विद्यमान है चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार हो चाहे भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो चाहे किसी भी प्रकार की शासन में बैठे अधिकारी कर्मचारी एवं मंत्रियों के द्वारा शोषण किया जाता है मात्र वोट बैंक की राजनीति की जाती है जिसके चलते जनहित का कार्य रुक जाता है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ शिवसेना के द्वारा उक्त 14 बिंदुओं पर ज्ञापन सोपा गया है अब देखना यह होगा कि 14 बिंदुओं की ज्ञापन में कार्यवाही होती है कि नहीं यह देखना है शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी इस आवेदन पर इस ज्ञापन पर क्या कार्रवाई करते हैं।