बालीवाल,शूटिंगवाल कैरम शतरंज विजेता बैडमिंटन मैं उपविजेता नर्मदापुरम ने लहराया परचम
रिपोर्ट, मो.सोहैल
मध्य प्रदेश सिंचाई (ज, स,)विभाग की32 वी जल संसाधन विभाग की अंतरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता शिवपुरी में संपन्न हुई क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान प्रभारी महेंद्र ओगले सचिव हेमंत अजनेरिया के नेतृत्व मैं नर्मदापुरम क्षेत्रीय के सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया वालीवाल में नर्मदापुरम ने भोपाल को हराकर विजेता का खिताब जीता,सर्वश्रेष्ठ सूटर का पुरुस्कार बसारत खान को मैन ऑफ द फाइनल और प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दीपक चौरे रहे शूटिंग वॉल मैं भी नर्मदापुरम ने भोपाल को हराकर विजेता बने मैन ऑफ द फाइनल जसवंत मालवीय प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रभुदयाल कुर्मी बने कैरम एवम शतरंज मैं नर्मदापुरम ने ग्वालियर को हराकर खिताब अपने नाम किया उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर बृजेंद्र कुमार पाठक विजेता बने।दूसरी ओर बैडमिंटन मैं नर्मदापुरम एवम जबलपुर के मध्य खेले गए फाइनल मुकाबले मैं मेघा बंसल उप विजेता रही नर्मदापुरम क्षेत्रीय क्लब की उपलब्धि पर पूर्व प्रमुख अभियंता राजीव सुखलिकर एवम शिशिर कुशवाहा प्रमुख अभियंता अधीक्षण यंत्री आर आर मीना , अनिल पीपरे अधीक्षण यंत्री बैतूल विपिन वामंकर कार्यपालन यंत्री ताम्रकार, कार्यपालन यंत्री व्ही ,के, जैन ,राजश्री कटारे शैलेंद्र पिपरे, डी के सिंह, ए, के, जाटप, आई, डी,कुंबरे क्षेत्रीय सलाहकार शाहिद हुसैन ,समन्वयक विनय पांडे, अनुभिगीय अधिकारी, एस एस रैकवार, एन के सूर्यवंशी, के आर भूमरकर, एम एल सोनिया, एवम जाटव ने क्लब के खिलाड़ी , पदाधिकारियों को बधाई एवम हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता ऊर्जा एवम सिंचाई विनोद कुमार देवड़ा विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह अधीक्षण यंत्री अनिल दीक्षित ने अध्यक्षता क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मांडलिक ने की इस अवसर पर प्रांतीय क्लब के पदाधिकारी एवम क्षेत्रीय पदाधिकारी एवम प्रांत के अलग अलग क्षेत्र से आए खिलाड़ी उपस्थित रहे।