विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं 10 अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
रिपोर्ट श्याम आर्य
भीमपुर विकासखंड के ग्राम प्रभुढाना चोनालोमा में
आज मेरे विधानसभा क्षेत्र जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश
बैतूल जिले के अंतर्गत विकासखंड #भीमपुर में ग्राम प्रभुढाना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं 10 अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी एवं भाजपा की डबल इंजन की सरकार निरंतर विकास की गति में देश प्रदेश एवं विधानसभा में विकास कार्य की गति निरंतर बढ़ रही है
ग्राम पंचायत रातामाटी प्रभुढाना में आज दिनॉंक 30 जनवरी दिन मंगलवार को एकिकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन प्रभुढाना का लोकार्पण कार्यक्रम किया मुख्य अतिथि
विधानसभा भैंसदेही क्षेत्र के लोकप्रीय विधायक श्री महेन्र्दसिह चौहान जी के कर-कमलो द्वारा सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम मे श्री देवीदास खाड़े जी सांसद प्रतिनिधि* श्री वासुदेव धोटे पूर्व ग्रामिन मंडल अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न येवले जी भाजपा बुथ अध्यक्ष, श्रीमति ललिता धुर्वे, सरपंच ग्राम पंचायत रातामाटी, श्री शिवराजसिह परमार जी उप सरपंच ग्राम पंचायत रातामाटी, सम्मिलित हुए।एवं ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिध गण जनपद सदस्य, पंच,और ग्राम पंचायत के समस्त गणमान्य नागरिक गण एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विध्यालय प्रभुढाना के समस्त शिक्षक स्टाप, सम्मिलित हुए।