एडीएम श्री सैय्याम ने फोन पर ही करा दिया बच्चों की समस्या का निराकरण
रिपोर्ट | कौशल कुमार घोड़के
म. प्र.बैतूल, 30 जनवरी 2024
एडीएम बैतूल श्री जयप्रकाश सैय्याम ने प्राचार्य आईटीआई भीमपुर को जनसुनवाई कक्ष से फोन लगाकर बच्चों को पूरक परीक्षा में बैठने की नियमानुसार अनुमति देने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एडीएम के समक्ष कुछ बच्चों ने शिकायत की थी कि आईटीआई भीमपुर में पूरक परीक्षा 3 जनवरी 2024 को आयोजित थी, जिसकी सूचना स्कूल प्रबंधन द्वारा 4 जनवरी 2024 को प्रेषित की गई। विलंब से सूचना मिलने के कारण विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके। पुन: परीक्षा आयोजित करने का अनुरोध किया गया था। एडीएम ने नियम अनुसार परीक्षा आयोजित कर बच्चों को परीक्षा में बैठने की अनुमति देते हुए समय पूर्व सूचना देने के निर्देश प्रदान किए।
उल्लेखनीय है कि जनसुनवाई में एडीएम श्री जयप्रकाश सैय्याम एवं एसडीएम श्री राजीव कहार आवेदनों पर सुनवाई कर रहे थे। शिकायतकर्ताओं में बैतूल के श्री अनिल माधुर ने उसके पास स्वयं का घर नहीं होने की बात करते हुए अनुरोध किया कि उन्हें बैतूल में 20 वर्ष हो चुके हैं। परंतु शासन की ना तो आवास योजना का लाभ मिला और ना ही उनकी पत्नी को लाड़ली बहना योजना का। अपनी खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए उन्होंने निवास हेतु घर अथवा भूमि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।
भिलवा टेक गौठाना रानीपुर स्थित आनंद रेसीडेंसी के रहवासियों ने सामूहिक आवेदन देते हुए शिकायत की कि हम आवेदकों ने कॉलोनाइजर से प्लाट क्रय किए थे। प्लाट विक्रय करते समय डेवलपमेंट के रूप में सडक़, नाली, स्ट्रेट लाइट, पेयजल, बाउंड्री वॉल, गेट एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। समय बीत जाने के बाद भी विक्रेता द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एसडीएम बैतूल के समक्ष में कॉलोनाइजर को बुलाकर सुनने के निर्देश प्रदान किया।
खेड़ी सांवलीगढ़ की पूजा वर्मा ने शिकायत की कि वे विगत 10 वर्षों से खेड़ी में निवासरत है और उनके पति के पास खेड़ी का परिचय पत्र एवं अन्य पत्र उपलब्ध है। कोरोना काल में पति की मृत्यु हो जाने के बाद उनके सामने अपने दोनों बच्चों के साथ किराए के मकान में गुजर करना मुश्किल हो गया है। अत: आवास बनवाने के लिए पंचायत में प्लॉट उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दिया है। एडीएम ने पंचायत में सहायक आयुक्त को परीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए।