मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचेंगे कोरिया श्री विष्णु देव साय विशिष्ट व अति विशिष्ट की मौजूदगी में होगा कार्यक्रम करीब 74 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात
रिपोर्ट उमेश तिवारी
कोरिय01 व 02 फरवरी को झुमका जल महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन कोरिया द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कोरिया पहुंचेंगे श्री विष्णु देव साय इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता डॉ रमन सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा करेंगे। विशिष्ट अतिथि होंगे श्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, श्री श्याम बिहारी जायसवाल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, बैकुंठपुर विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े, भरतपुर-सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह सरुता, जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया श्रीमती रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष बैकुंठपुर श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, जनपद अध्यक्ष सोनहत श्रीमती लल्ली सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बैकुंठपुर श्रीमती नविता शिवहरे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शिवपुर-चरचा श्रीमती लालमुनि यादव, ग्राम पंचायत ओड़गी की सरपंच श्रीमती बाबी अगरिया की मौजदूगी में संपन्न होगा। इसी तरह समापन दिवस 2 फरवरी को मुख्य अतिथि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे। अध्यक्षता मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे।
विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
कोरिया जिले को करीब 74 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक करीब 58 करोड़ रुपए की भूमिपूजन तथा 16 करोड़ रुपए के लोकार्पण कार्य भी सम्पन्न होगा।