ठेकेदार की लापरवाही से दम तोड रही प्रधान मंत्री की जल जीवन योजना
रिपोर्ट प्रेम कुंडले
दबंग केसरी बड़वाह/भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री द्वारा देश में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमे से एक है प्रधान मंत्री जल जीवन योजना है।योजना के अंतर्गत भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी और नगरीय क्षेत्रों में आ रही पानी की समस्या को हर घर नल से जल पहुंचा कर हल करना।जिसके लिए मोदी सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर योजना को सफल बनाने की कोशिश कर रही है।लेकिन ठेकेदार इस योजना में ला परवाही बरत कर मोदी सरकार को चुनौती दे रहे है। ऐसा ही एक मामला बड़वाह जनपद के ग्राम बेड़ियां का सामने आया है। यहा पर मानी फॉर ड्राइव एडरटासिंग कंपनी द्वारा लगभग दो वर्ष पूर्व जल जीवन मिशन योजना का कार्य शुरू किया गया था लेकिन अभी तक भी कार्य पूर्ण नहीं होने से ग्रामीण परेशान हो रहे हे ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही के चलते ग्राम की कई विकास योजनाएं बाधित हो रही हे।ग्राम के सरपंच/सचिव ओर ग्रामीणों के द्वारा ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही की शिकायते वरिष्ठ अधिकारीयो को की गई लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला।ग्राम के सरपंच चंद्रपाल सिंह सोहनेर ने लापरवाह ठेकेदार का ठेका निरस्त कर सख्त कार्य वाही की मांग की हे।