आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक प्रभारी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक
,*राकेश मालवीय*
*दबंग केशरी ब्यूरो चीफ* सिवनी विकासखंड के मंगलवार 11 जून को ग्राम जमुनिया में आकाशीय बिजली गिरने से 3 व्यक्ति क्रमशः राजाराम जंघेला, मंगल जंघेला एवं बसंत जंघेला का आकस्मिक निधन हो गया। साथ ही 4 अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी हैं।
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय एवं पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुँचकर उपचाररत मरीजों एवं शोकाकुल परिवारजनों से भेंट की। उन्होंने मृतको के परिजनों को नियमानुसार अंत्येष्टि सहायता उपलब्ध कराते हुए आरबीसी 6-4 पात्रतानुसार त्वरित राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
विधायक दिनेश राय मुनमुन ने पीड़ित परिजनों से किया मिले सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने पीड़ित परिजनों से मिलाकर संवेदना व्यक्त किया। गत दिवस विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बकोडी व जमुनिया मे आकाशीय बिजली गिरने से मृत हुए राजाराम जंघेला , शशोभे जंघेला एवं बसंत जंघेला के परिजनों से आज विधायक दिनेश राय मुनमुन ने जिला चिकित्सालय के मर्चुरी परिसर मे मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया। तथा स्वयं की ओर से आर्थिक सहयोग किया।इसके अलावा विधायक दिनेश राय मुनमुन ने गत दिवस कलेक्टर सभा कक्ष मे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव जी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिलों मे स्कूल चलें हम अभियान एवं योग दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा किए