मोलेला वैदिक संस्कार प्रक्षिण शिविर मे बटुक वैदिक मन्त्रों और भागवत के श्लोको का कर रहे अध्ययन
रिपोर्टर दर्पण पालीवाल
नाथद्वारा । मोलेला जरगावाड मंदिर परिसर मे ब्रह्मऋषि गुरुकुलम् आश्रम परिवार के द्वारा वैदिक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसमें बटुक सिख रहे भागवत के श्लोक और कर रहे अभ्यास। मंगलवार को शिविर मे पधारे अतिथि समाज सेवी चिराग पालीवाल, सुंदरलाल पालीवाल मोरवाड, राजेंद्र सिंह, पर्वत सिंह, नारायण सिंह परवाल का वैदिक मन्त्रों से बटुको ने स्वागत किया। आचार्य गणेश व्यास शिविर शिक्षा की दी जानकारी और अतिथियों ने पुरुषोत्तम पालीवाल सुंधा ने 11101 रूपये गुरुकुल व्यवस्था मे भेंट किए और की भेंट की गई 151 भागवत पुस्तक वितरण की अतिथियों ने वितरण की गई। संस्थापक पण्डित ओम प्रकाश जोशी ने आभार व्यक्त किया।