रक्त दान महादान जीवन दान, पर परामर्श जारी

रिपोर्ट राजेन्द्र तिवारी
14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने बताया कि रक्त की जरूरत पड़ने पर किसी भी व्यक्ति को रक्त आसानी से उपलब्ध हो सके इसे सुनिश्चित करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान हेतु विशेष शिविर समय-समय पर आयोजित किये जाते हैं,एक बार जिला चिकित्सालय में 14 जून को विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाना है, रक्तदान के इच्छुक नागरिक पैथालॉजिस्ट डॉ. अमित प्रकाश जैन से उपरोक्त मोबाईल नम्बर 96442-88190 पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, रक्तदान के पूर्व शरीर की जांच कर रक्तदान किया जाता है, जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने रक्तदान से जुडे़ फायदे नुकसान, व रक्तदान कौंन कर सकता है कौन नहीं, के संबंध में परामर्श (एडवायजरी) जारी की है,
रक्तदान के फायदे
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया रक्तदान से हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा कम रहता है, लिपिड प्रोफाईल सही रहता है, कोलेस्ट्रॉल संतुलन बना रहता है, और शरीर में आयरन टॉक्सिटी से बचाव रहता है,
*रक्तदान कौंन कर सकता है,*
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मनुष्य के शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है, रक्तदान में मात्र 04 से 05 मिनट का समय लगता है, कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से ऊपर 65 वर्ष के मध्य हो, जिसे एच.आई.व्ही., हेपेटाईटिस-बी, टी.बी. जैसी बीमारी न हो, वजन 50 कि.ग्रा. से ज्यादा हो, हिमोग्लोबिन 12.50 ग्रा./पर डेसी लीटर. से अधिक हो वह रक्तदान कर सकता है,पुरूष हर तीन माह में वहीं महिलाएं चार माह में रक्तदान कर सकतीं हैं, रक्त की पूर्ति शरीर में 24 घण्टे के अंदर हो जाती है,
*रक्तदान कौंन नहीं कर सकता है*
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया ऐसे व्यक्ति जिन्हें गंभीर बीमारी हो जो डायबिटीज में इन्सुलिन का इंजेक्शन ले रहे हैं तो वे रक्तदान नहीं कर सकते हैं, एच.आई.व्ही. हेपेटाईटिस-बी, टी.बी., कैंसर, अस्थमा, मिर्गी, ब्लीडिंग डिसऑर्डर, थैलेसिमिया, सिकल सेल एनीमिया जैसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकते हैं, किसी बीमारी की दवा लेते हैं तो रक्तदान के पूर्व चिकित्सक से सलाह जरूर ली जाये,