उज्जैन से आई नारकोटिक्स टीम ने सारंगपुर से 90000 हजार एलप्राजोलम टैबलेट की जब्ती की

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
जिले के सारंगपुर ब्लॉक में महाकाल मेडिकल स्टोर से सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स उज्जैन की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 90 हजार अल्प्राजोलम टेबलेट जप्त की दोनों को सारंगपुर अब रोड ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया दोनों के पास से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई पकड़े गए आरोपों में एक मेडिकल संचालक और दूसरा कर्मचारी बताया गया है टीम ने सोमवार को सिविल अस्पताल रोड के सामने महाकाल मेडिकल एजेंसी पर कार्यवाही की यहां से टीम ने मेडिकल स्टोर के संचालक राजेश पाटीदार कर्मचारी अंकित पुष्पद को गिरफ्तार कर कर साथ ले गई थी सेंट्रल ब्यूरो का नारकोटिक्स को खुफिया सूचना मिली थी की सारंगपुर में बड़ी बड़ी मात्रा में अल्प्राजोलम0.5 मिलीग्राम टैबलेट की सप्लाई बड़ी मात्रा में की जा रही है इसका उपयोग नशे में किया जा रहा है टीम ने एक मोटरसाइकिल पर नजर रखी इस मोटरसाइकिल के माध्यम से अल्प्राजोलम टैबलेट की सप्लाई की जाती थी
उज्जैन नारकोटिक्स की टीम ने करवाई के बाद मेडिकल स्टोर बंद है नारकोटिक्स में संपर्क कर जप्त की गई टैबलेट के बैच नंबर आदि की जानकारी मांगी है हमारी ओर से भी कार्रवाई की जाएगी
दिलीप अग्रवाल औषधि निरीक्षक राजगढ़