सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप, सक्ती कलेक्टर से शिकायत

रिपोर्टर-मनी टंडन
सक्ती। ग्राम पंचायत बेल्हाड़ी के ग्रामीणों ने पंचायत के सचिव तथा सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है और उन्हें पद से पृथक करने की मांग कलेक्टर से की है। ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव पर लगभग 29 लाख के गबन का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया है कि सूचना के अधिकार के अंतर्गत जानकारी मिली है कि रोकड़ बही वर्ष 2020- 21 तथा 2021- 22 2022- 23, 2023- 24 से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच एवं सचिव के द्वारा काम किए बगैर फर्जी मास्टर रोल तैयार कर राशि आहरण की गई है। उक्त कार्य पंचायत में नहीं किए गए हैं। सभी राशि बिना काम के निकाल ली गई है। ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव पर आरोप लगाया है कि लगभग 29 लाख का गबन सरपंच एवं सचिव की मिली भगत से किया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त कार्य ग्राम पंचायत अंतर्गत नहीं हुए हैं सभी राशि बिना काम के निकल गई है, जिसकी जांच के लिए एक निष्पक्ष जांच कमेटी बनाकर स्थल जांच भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन सभी कामों के लिए लिया जा सकता है। सरपंच एवं सचिव के द्वारा बिना काम किए उक्त राशि 2020- 21 आहरण कर गबन किया जा रहा है। जिसके लिए स्थल जांच भौतिक सत्यापन कराकर उन्हें पद से पृथक किया जावे तथा अपराधिक प्रकरण दर्ज कर गबन की राशि वसूल की जावे।
बिना काम किए विभिन्न कार्यों के 29 लाख आहरण करने का आरोप – ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए विवरण दिया है कि 2020 से 2024 तक कुल 4 सालों में लगभग 29 लाख 66 हजार की राशि का गबन हुआ है। डस्ट मुरूम ढुलाई, चार्मी वृत्त की राशि से पुलिया निर्माण हैंडपंप में पाइप रॉड रिपेयरिंग, पुलिया निर्माण, हैंडपंप खनन स्थापना, तालाब निर्माण, प्राथमिक शाला परिसर में मरम्मत समतलीकरण, प्राथमिक शाला रानीगांव समतलीकरण, सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण, बेलहाडीह सड़क मरम्मत, टेप नल जल योजना, पचरी मरम्मत, साफ सफाई, तालाब साफ सफाई, हैंडपंप चबूतरा निर्माण, मुख्यमंत्री आगमन पर वाहन व्यय,बोर मोटर सामग्री सीसी रोड निर्माण जैसे और भी अनेक काम है जिसे दर्शाकर राशि आहरण कर ली गई है लेकिन वास्तविक में काम हुए ही नहीं है।