शिवपुराण कथा के समापन के अवसर पर दो शरीर एक प्राण हुए

रिपोर्ट । रेखलाल उईके
किरणापुर । विगत एक सप्ताह से राइस मिल स्थित शिव मंदिर में शिवपुराण कथा का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर मंगल बेनीराम नारबोदे ग्राम -बम्हनगांव (किरनापुर) एवं उलासा बाई बावन उके (जयराम बावन उके)नांदियाटोला (महाराष्ट्र) के साथ विधि-विधान के सांसारिक जीवन में एक हुए (विवाह संस्कार) हुआ।इस अवसर पर दुर्गा महिला जस एवं भजन, मंडली की महिलाएं उपस्थित रही एवं इनके द्वारा भजन गाये गए ।
इन सात दिनों में सबसे मजे की बात ये रही कि अधिकांश भक्तों की मनोकामनाएं इन सात दिनों के अंदर ही पूरी हो गई। भंडारा में गोलू लिल्हारे,विनय,सोम, सुनील यादव,महारू यादव का सहयोग प्रशंसनीय रहा।सार गर्भित शिवपुराण का वाचन पंडित नरेन्द्र कुमार शुक्ल को अधिकांश शिव भक्तों के द्वारा सराहा गया। आयोजक शिव भक्त ने आयोजन को सफल बनाने के धन्यवाद दिया।