साक्षरता कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न हुई

रिपोर्ट दिनेश समाधान
बिस्टान।उल्लास – नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जनशिक्षा केंद्र बिस्टान एवं उमरखली के ग्राम प्रभारियों की सम्मिलित बैठक हाईस्कूल पिपरखेड़ा पर संपन्न हुई।
इसमें साक्षारत सह समन्वयक मुबारिक पठान, जनशिक्षक अखिलेश पाटीदार,मोहन कुशवाह एवं ग्राम प्रभारी शिक्षक रामकृष्ण महाजन ने उपस्थित शिक्षको को कार्यक्रम के तहत मार्गदर्शित किया।सह समन्वयक ने कहा कि राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक में कर्तव्यबोध और जनभागीदारी की भावना पैदा करना इस अभियान का मूल उद्देश्य है।यह कार्यक्रम राष्ट्र को पूर्ण साक्षर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा। बैठक में शिक्षक साथी विराज नीमा, रामालाल पंवार, नीतू सोलंकी, सीमा शर्मा, रत्ना सोलंकी, कमलेश सोलंकी, रुपेश पटेल आदि उपस्थित रहे।