बूंद बूंद पानी के लिए मशक्कत कर रहे चौरईया गांव के रहवासी
रिपोर्टर यूसुफ पठान
हटा,दमोह एमपी.गर्मी का मौसम भले ही बिदाई की ओर हो,लेकिन अभी बारिश का दौर शुरू नहीं हुआ है। दूसरी और लगातार भू जल स्तर तेजी से गिर रहा है, परिणाम स्वरूप जल संकट बढ़ता जा रहा है। जनपद पंचायत हटा अंतर्गत ग्राम पंचायत चौरईया में लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं गांव के अधिकांस हैंड पंप बंद है, यहां के सैकड़ों लोग इस समय एक हैंड पंप पर आश्रित है। उसमे भी पर्याप्त पानी नहीं है जिसके चलते महिलाओं की लाइन दिन भर लगी रहती है। ग्रामीणों की माने तो गांव के सभी हैंड पंप और कुआं सूख चुके है नदी में भी पानी नहीं बचा जिसके चलते लोग पानी के लिए परेशान है।
जो हैंड पंप चल रहा है वह प्रयाप्त पानी नहीं दे रहा जिसके चलते महिलाओं की भीड़ बनी रहती है। प्रशासन को हमारी समस्या गंभीरता से लेते हुए जल संकट समाधान करने प्रयास करना चाहिए।