गिरौद मे शाला प्रवेश उत्सव हेतु बैठक आयोजित

रिपोर्ट…गोविंदा सेन
मगरलोड…शास. प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला गिरौद मे शाला खुलने के पूर्व ही शाला मे बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रधान पाठक द्वारा दिनांक 15-06-2024 को शिक्षकों एवं शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे शाला प्रवेश उत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु प्रस्ताव पास किया गया। कक्षा 1ली मे भर्ती होने वाले बच्चों के घर- घर जाकर शिक्षक द्वारा संपर्क किया जा चूका है। प्रवेश उत्सव के दिन सभी नव प्रवेशी बच्चों का ग़ुलाल लगाकर पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया जायेगा।न्योता भोजन मे खीर पूड़ी वितरित की जायेगी।साथ ही बैठक के अन्य मुद्दों मे कक्षा 1से 5 तक सभी बच्चों का जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने, नया बोर कराने, रंगमंच बनाने,न्योता भोजन की शुरुआत ग्राम पंचायत द्वारा किये जाने, 15 जुलाई पूर्व भारत माता की मूर्ति स्थापना एवं क्यारी निर्माण करने, वाटर हार्वेस्टिंग सोखता गढ्ढा निर्माण करने, नवोदय की तैयारी, उपचारात्मक शिक्षण सम्बन्धी प्रस्ताव पास किये गये। बैठक मे प्रधान पाठक द्वय चंद्रशेखर सेन, श्याम लाल साहू के साथ सभी शिक्षकगण,सरपंच यशोदा नगारची, उप सरपंच नारायण लाल साहू ,अध्यक्ष कुंती साहू, उपाध्यक्ष अजय साहू,उपाध्यक्ष राधिका निषाद, ग्रामीण अध्यक्ष भुखन, पंच हारलता, नेपाल विश्वकर्मा, जीतेन्द्र, ठाकुर राम,चमेली बाई के साथ अन्य सदस्यों, रसोईया की उपस्थिति रही। इससे पूर्व ऑफिस, शाला परिसर, सभी कक्षाओ, किचन शेड, शौचालय की साफ सफाई सफाई कर्मचारी द्वारा भी किया गया।