बाबा साहब अंबेडकर की पेटिंग से छेड़खानी अनुयाइयों ने जताया विरोध
रिपोर्ट राहुल मालवीय
पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के आजाद चौराहे के समीप बनी बाउंड्री वाल पर नगर पालिका ने बनाई महापुरुषों की पेंटिंग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शनिवार को बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर किसी असामाजिक तत्व ने पत्थर से खरोंच दिया था। जैसे ही यह खबर अंबेडकर अनुयाइयों को मिली, वह मौके पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस बल और नगर पालिका का अमला भी मौके पर पहुंचा। तुरन्त पेंटर को बुला कर चित्र को ठीक करवाया गया।
सर्व समाज ने दिया ज्ञापन,सर्व समाज अंबेडकर अनुयाई डॉ. हेमन्त हीरोले ने बताया कि सुबह जानकारी मिलते ही हम घटनास्थल पर एकत्रित हुए और प्रशासन के समक्ष इस कृत्य को लेकर विरोध दर्ज कराया। वही इस कृत्य के खिलाफ हमने थाना प्रभारी को ज्ञापन दे कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही नगर पालिका के अधिकारियों से मिलकर यह मांग की है कि जहां महापुरुषों के चित्र बनाए गए हैं। वहा पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि ऐसा कृत्य दोबारा न होने पाए।
थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच लिया ज्ञापन थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने जानकारी में बताया कि सुबह बाबा साहेब के चित्र के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आने के बाद तुरंत चित्र को पुन ठीक करवाया और जिस भी अज्ञात आरोपी ने ये कृत्य किया है, उसे तलाशने में टीम लगा दी गई है।