वन परिक्षेत्र अधिकारी भार्गव का स्थानांतरण, विदाई समारोह में बड़ी संख्या में सामिल हुए उनके चाहने वाले
रिपोर्टर यूसुफ पठान
हटा,दमोह, एमपी. सोमवार मड़ियादो वन परिक्षेत्र अधिकारी का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें स्टाप के अलावा स्थानीय जन प्रतिनिधि, थाना प्रभारी, जेल अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
बता दें की मड़ियादो वन परिक्षेत्र में करीब पांच वर्ष पहले हरिहर भार्गव की नियुक्ति हुई थी, उस दौरान क्षेत्र में वन माफिया निरंतर जंगल का सफाया करने जुटे हुए थे। जंगल उजाड़ हो रहे थे, शिकारी भी वन्य प्राणियों के शिकार करने पीछे नहीं थे। इन सब विषम परिस्थितियों के बीच श्री भार्गव ने नकेल लगाई आधा सैकड़ा से अधिक शिकारियों को जेल भेजा। आज जंगल पहले से कई गुना ज्यादा दिख रहे हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी का स्थंतरण उज्जैन हो गया है। उनके स्थान पर अब वन परिक्षेत्र अधिकारी विकाश चौहान होंगे।
सोमवार स्टाप द्वारा भावभीनी बिदाई के लिए कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर
रामगोपाल सोनी ने बताया की भार्गव जी के द्वारा मैदान हो रहे वनक्षेत्र को घने जंगल में तब्दील कर दिया गया। हटा जेल अधीक्षक नागेंद्र चौधरी ने कहा की भार्गव के द्वारा जंगल में नवाचार और नीतियां वन क्षेत्र को बढ़ाती है। इसी क्रम में थाना प्रभारी ने बताया की भार्गव जी द्वारा मड़ियादो में वन सुरक्षा वन्यजीव सुरक्षा में इजाफा किया जिसका नतीजा है की अब मड़ियादो हरियाली और घने जंगल के रूप में तब्दील हो गया। इस दौरान कमलेश चौदह, अभिषेक जैन, अनमोल छिरोल्या, सुरेश मिश्रा, आत्मा सिंह सहित वन विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।