शासन प्रशासन के ऊपर लड़की खुलेआम लगा रही है आरोप
रिपोर्टर प्यारु सिंह
मध्य प्रदेश के जब से बीजेपी सरकार बनी है महिलाओं एवं लड़कियों को जितनी छूट दी गई है 30 परसेंटेज लड़कियां फर्जी बड़ा करके शादी करके पति को अपने पति की तरह नहीं मानती हैं लूटने में लगी रहती हैं एवं लगातार धमकियां देती रहती हैं जैसे की अभी सतना में एक 3 वर्ष पहले हुई शादी हेमंत गुप्ता श्री काशीनाथ गुप्ता के बालक अपने हिंदू रीति रिवाज के द्वारा संपन्न किए थे बिना दहेज मांगे जैसे कि आज उनकी पत्नी प्रियंका गुप्ता पिता संतोष गुप्ता निवासी जिला उमरिया खालेशर मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास की द्वारा लगाए जा रहे आरोप कि हमारे पति दहेज मांगते हैं और हमें प्रताड़ित और परेशान करते हैं यह आप पूर्ण रूप से गलत है जो कि मेरी पत्नी द्वारा मेरे जेवर मेरे से लेकर चली गई है कहा वा हमको पता नही है लगातार पैसे की मांग मुझेसे करती रहतीं है और दहेज प्रथा में फंसा देने की धमकी देती रहती हैं और मैं काफी परेशान हूं जिससे कि मैं फरियादी हूं मैं अपने नजदीकी थाना कोलगवा में जाकर के अपनी समस्या बताएं और मैं 1 वर्ष पहले थाना में आवेदन भी दिया था जो कि मेरी पत्नी द्वारा इस आवेदन को नहीं मानते हुए अपने मायके चली गई अपने पिता एवं मौसी के साथ मेरे ऊपर उमरिया कुटुंब न्यायालय में मेरे खिलाफ धारा 125 के तहत मुकदमा करवा करके मेरी पेशी हिटबा रही हैं मेरे पत्नी द्वारा आपसी में मेरे से समझौता करके वापस मेरे पास रहने लगी आज दिनांक 1 अगस्त 2024को मेरे को लगातार प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा है जो कि मेरे धर्मपत्नी द्वारा शासन प्रशासन एवं थाना कोलगवा के एएसआई मुलायम अहिरवार मैडम एवं रामानुज शर्मा के ऊपर खुलेआम आरोप लगा रही हैं लगातार सीएम हेल्पलाइन शिकायत भी कर रही हैं जो कि यह पूर्ण रूप से गलत है मैं किसी पुलिस वालों को नहीं जानता हूं पुलिस वाले अपनी कागजी कार्यवाही पूर्ण रूप से कर रहे हैं ना तो मेरे पत्नी और ससुर के साथ कोई मारपीट की गई है थाने में जाकर के भी गाली गलौज करती है जिससे कि मेरे पत्नी का कहना है कि तुम पूरा थाना खरीद के रखे हो इसलिए तुम्हारे ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे कि मैं यह कहना चाहता हूं ऐसा कुछ नहीं है ना तो मैं किसी को जानता हूं मैं मजदूरी करके अपना घर परिवार चल रहा था जिससे कि मेरी धर्मपत्नी द्वारा मुझे लगातार परेशान किया जाता है कुटुम न्यायालय उमरिया में चल रहा मुकदमा विचाराधीन है जिससे कि मुझको मेरे पत्नी एवं ससुर के द्वारा ब्लैकमेल किया जाता है मैं यह बात सभी मीडिया भाइयों से बताना चाहता हूं कि आज लगातार ऐसे बहुचर्चित मामले सामने आते हैं की लड़कियां शादी करके फसाने की कोशिश करती हैं और पैसे की लगातार माग करती रहती हैं