टीचर की लापरवाही से बच्चे खेलने से हुए वांछित
रिपोर्टर, धीरज सिंह चंदेल
न्यूज , विगत दिनों दिनाक 29/07/2024 को शालेय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल छिन्दवाड़ा में हुआ । जिसमे सौसर विकास खंड अंडर 14 की टीम गई थी परंतु साथ में कोई भी शासकीय टीचर कोई नहीं गया था । यहां तक यहां तक की विकासखंड शिक्षा अधिकारी वंदना देश भरतार सीएम राइज स्कूल सौसर की पीटीआई भी नही गई और नही authority later दिया परंतु 31/07/2024 कोई अंडर 17,19 का फुटबाल टीम को लेकर स्वयं गई थी। क्योंकि उस टीम में सीएम राइज स्कूल सौसर के खिलाडी थे। जो की पहले ही राऊंड में बाहर होने के बाद भी बोल बोल के 3 खिलाड़ी का चयन कराया पर जब अशासकीय स्कूल की बारी आती है तब वंदना मैडम कोई कॉर्पोरेट नहीं करती है। अशासकीय स्कूलों को नहीं कोई जानकारी देती है और ना साथ में जाती हैं। अशासकीय पीटीआई पूरी नाराज हैं ।सीएम राइज स्कूल में ऐसे पीटीआई का कोई काम नहीं उन्हें वहां से हटाया जाए और यंग स्टार युवा पीढ़ी को वहां पर लाया जाए. जिसकी जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर महोदय को की गई है साथ ही मुख्यमंत्री जी कोई पत्र लिखा गया है।