ग्राम जलकोटा में रेतमाफियो द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है रेत का उत्खनन
रिपोर्ट सुरेश चक्रवर्ती
महेश्वर/ महेश्वर तहसील के ग्राम जलकोटा मे अवैध उत्खनन की सारी सीमाएं पार होती जा रही है। साथ ही पूरे ब्लॉक में नर्मदा तट से लगे क्षेत्र में जमकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। अवैध काली,बालू रेत ओर कई तरह की रेत का उत्खनन कर्ताओं द्वारा जिस जगह पर उत्खनन की परमिशन नहीं दी गई है वहीं पर जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है। जहां एक और पूर्व मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा तट के इलाकों में अवैध खनन रोकने और पौधारोपण की बात कही गई है वहीं दूसरी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-सांत गांठ कर अवैध उत्खनन कर्ता क्षेत्र में जमकर उत्खनन में लगे हैं जिसके चलते जिम्मेदारों की बंदी नहीं सोना हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारी भी सोने की चमक के आगे नतमस्तक हो गए हैं यही कारण है कि जिले का खनिज विभाग वहीं जिम्मेदार अधिकारी जिनके हाथों में अवैध उत्खनन रोकने की डोर है वे भी चुपचाप होकर तमाशा देख रहे हैं। जलकोटी क्षेत्र से अन्य जगहों पर विभिन्न जगहों पर डाली जा रही है ग्राम जलकोटी में मां नर्मदा के आंचल को छलनी कर बालू और काली रेत निकाली जा रही है। यह नजारा आम जनता सहित हर व्यक्ति को दिखाई दे रहा है लेकिन प्रशासन को मानो मोतियाबिंद हो चला है जिन्हें देखकर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। अवैध उत्खनन कर्ताओं और जिम्मेदार अधिकारियों की सांठ गांठ से ग्रामीण क्षेत्र में अवैध उत्खनन का खेल जोरों सोरो से जमकर खेला जा रहा है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार–
अगर ऐसा है तो तत्काल इनके खिलाफ उचित कार्यवाही होगी आप निश्चिंत रहिए।
राकेश सस्तीया तहसीलदार, महेश्वर