कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना स्कूलों में चल रहे साप्ताहिक एवं मासिक मूल्यांकन का स्वयं स्कूल पहुंचकर कर किया निरीक्षण
सक्ती-जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिले के विभिन्न शासकीय स्कूलों में चल रहे साप्ताहिक एवं मासिक मूल्यांकन का स्वयं स्कूल पहुंचकर निरीक्षण और समीक्षा कर रही है। कलेक्टर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरदा में औचक पहुंचकर 10वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओ के चल रहे सभी विषयों के साप्ताहिक एवं मासिक मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उनके द्वारा ग्राम लवसरा तथा पोरथा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण और समीक्षा किया है। जिसमें शिक्षक, पालक एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी बच्चों के मूल्यांकन कॉपी, फेयर कॉपी को चेक किया और जिन विद्यार्थियों के नंबर कुछ कम है या मूल्यांकन में उपस्थित नही है उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा की यदि किसी कारण वश कोई विद्यार्थी मूल्यांकन के दिन उपस्थित नहीं हो पाते है तो जिस दिन वह छात्र स्कूल आए उस दिन उनका मूल्यांकन जरूर लिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने पालकों को रोजाना बच्चों के स्कूल बैग एवं कापी किताब को जांच करने का आग्रह किया और साथ ही साथ घर में पालकों को बच्चों के पढ़ाई के लिए कम से कम एक दो घंटे का समय जरूर देने का प्रयास करने कहा। जिससे बच्चें क्या पढ़ाई कर रहे हैं उसकी जानकारी पालकों को हो सके, पालक अपने बच्चों को उचित मार्गदर्शन भी दे सकें । निरीक्षण सह समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एल खरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री के.पी राठौर, सांख्यिकी अधिकारी श्री राकेश अग्रवाल, स्कूल के समस्त शिक्षक सहित छात्र छात्राए और छात्र छात्राओं के पालक उपस्थित थे।
रिपोर्ट – भगतराम शर्मा