पुलिस प्रशासन व पंचायत की अनुकरणीय पहल को आम जनता ने बताया स्वागतयोग्य!
रिपोर्ट श्याम आर्य
एकांत में परवर्तित स्थान पर लगा मटन मार्केट,बाजार को मैन रोड से किया पीछे व्यवस्थित
आवागमन में हो रही असुविधा से जनता को राहत
भीमपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुनखेड़ी में आज मंगलवार 20 अगस्त 2024 को ग्राम पंचायत के निर्णयानुसार एवम थाना प्रभारी मोहदा की अनुकरणीय पहल से आमजन की हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पंचायत और पुलिस के निर्णय को ग्रामवासियों ने स्वागतयोग्य बताया गया,व्यापारियों का सहयोग बना रहा ग्राम पंचायत द्वारा शिफ्टिंग किये गए मार्केट में बैठक की अनुकूल व्यवस्था से व्यापारियों ने भी सराहना की ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया था खुले में मांस प्रतिबंधित रहेगा
कुनखेड़ी के बाजार क्षेत्र के बाहर एकांत जगह तालाब किनारे मांसाहारी दूकान की ग्राम पंचायत ने व्यवस्था बनाई उपस्थित ग्रामीणों में चिरोंजी कासदे पंच,श्यामजी उइके पंच,संतोष कुमरे पंच,विजय आर्य पूर्व बाजार ठेकेदार,सचिव रमेश येवले, व अन्य ग्रामवासियों के सहयोग से परिवर्तित स्थल पर मार्केट संचालित करवाया साथ गया साथ ही मेन बाजार में लगने वाली सभी दुकानों को रोड छोड़कर थोड़ी पीछे करके लगवाई ताकि आवागमन में हो रही असुविधा से जनता को राहत मिल सके।