पुराने अस्पताल मे लगने वाला यूनानी अस्पताल मे ओ पी डी कम होने से यूनानी अस्पताल बंद होने की कगार पर
रिपोर्ट चंद्रेश सैनी
सिरोंज। के आयुष विभाग केअंतर्गत आने वाले यूनानी अस्पताल जो की पुराने अस्पताल वार्ड न. 06 मोहल्ला तलैया में लगता है आयुष विभाग बंद करने जा रहा है इसके साथ ही छेत्र के ग्रामीण इलाकों में जैसे, मुरारिया, कोलुआपठार, लीधौड़ा,रतनबर्री, मुगलसराय, शासकीय आयुष विभाग के अंतर्गत आने वाले अस्पतालो मे मरीजों की संख्या अत्यधिक कम होने की वजह से आयुष विभाग बंद करने की तैयारी मे है जिसकी वजह आयुष विभाग यह बता रहा है की यूनानी अस्पताल मे मरीज दिखाने नहीं आते, यूनानी अस्पताल की ओ, पी,डी, कम है इसलिए यूनानी अस्पताल को खतम करने का प्रस्ताव आयुक्त महोदय को भेजा गया है भारतीय मानव अधिकार संघठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर वसीम ने बताया की यूनानी
अस्पताल मे नियमित यूनानी डॉक्टर कई वर्षों से नहीं है अस्पताल मे कई वर्षों से एक चपरासी है जो अस्पताल को समय समय पर खोलता, बंद करता है जिसका काम न तो मरीज देखना है और न ही उसको दवा देने का अधिकार है कोई मरीज दिखाने आता है यूनानी अस्पताल मे तो वो चपरासी बोल देता है न तो दवा है न कोई डॉक्टर तो ऐसे मे ओ पी डी रिकॉर्ड मे कम ही जायेगी डॉक्टर वसीम ने बताया की हमारे दुआरा कई बार आवेदन यूनानी अस्पताल मे डॉक्टर, स्टाफ, की कमी को लेकर दिए गए परन्तु कोई वेवस्था जिला, एवं प्रदेश पदाधिकारी द्वारा नहीं की गई
यूनानी अस्पताल मे जिला आयुष विभाग से हफ्ते मे दो दिन किसी न किसी डॉक्टर की वेवस्था रहती है लेकिन वो वेवस्था वाले डॉक्टर पिछली चार, छे, महीने से जो मैडम आयी है दो दिन वेवस्था के लिए वो तो नियमित आती है तो मरीजो की संख्या भी बढ़ती है लेकिन इससे पहले जिस डॉक्टर की वेवस्था थी वो कभी भी यूनानी अस्पताल मे नहीं आये आये तो सिर्फ हस्ताक्षर करने के लिए आए और चले गए जिसकी वजह से मरीजो की संख्या अस्पताल के उपस्तिथि रिकॉर्ड मे कम है
सिरोंज नगर के पुराना अस्पताल परिसर मे आयुष विभाग द्वारा यूनानी अस्पताल कई वर्षों से संचालित होता आ रहा है यह अस्पताल पिछले कई वर्षों से चल रहा है
भारतीय मानव अधिकार संघठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर वसीम ने कहा है की शासन को यूनानी अस्पताल को बंद नहीं करना चाहिए इसमें नियमित डॉक्टर, नियमित कंपाउंडर,आदि स्टाफ की वेवस्था की जाए ताकि यूनानी पद्धति से इलाज करने वाले मरीज परेशान ना हो सिरोंज बहुत पुराना शहर है इस शहर में आयुर्वेदिक यूनानी पद्धति से कई लोग आज भी इलाज कराते है इसलिए यूनानी अस्पताल को बंद ना किया जाकर यूनानी अस्पताल मे व्यवस्थाएं करवाई जाए ताकि शहर के लोग इसका अधिक से अधिक फायदा उठा सके