माहेश्वरी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान
इन्दौर दबंग केसरी श्री महेश सामाजिक एवं पारमार्थिक संस्था के तत्वावधान में तीन दिवसीय अखिल भारतीय माहेश्वरी विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन गुमाश्ता नगर स्थित दस्तूर गार्डन पर शनिवार 30, 1 एवं 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा, शनिवार 30 सितंबर को प्रात: 10 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान महेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर परिचय सम्मेलन की शुरूआत की जाएगी। वहीं रविवार 1 अक्टूबर को परिचय सम्मेलन का शुभारंभ एवं सोमवार 2 अक्टूबर को वरिष्ठों के सम्मान समारोह के साथ इस तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन का समापन होगा। श्री महेश सामाजिक एवं पारमार्थिक संस्था संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र राठी, अध्यक्ष गोपाल एस मानधन्या एवं प्रचार प्रमुख अजय सारड़ा ने बताया कि तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति विजय राठी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं समारोह की अध्यक्षता उद्योगपति रामअवतार जाजू करेंगे। विशेष अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी लखनलालजी नागोरी (खंडवा) होंगे एवं अतिथि कमलेश गगरानी एवं विनोद राठी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन की व्यवस्थाओं के लिए 10 से अधिक समितियों का गठन भी किया गया है। बाहर से आने वाले प्रत्याशियों और अभिभावकों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा अलग-अलग परिसरों में की जाएगी। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हो रहे परिचय सम्मेलन के लिए 489 से अधिक उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई है इन प्रविष्टियों में अधिकतर उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की प्रविष्टियां शामिल है। परिचय सम्मेलन में देश के विभिन्न शहरों के युवक-युवतियां इस मंच से अपने जीवन साथी का चुनाव करेंगे,प्रचार प्रमुख अजय सारड़ा ने बताया कि परिचय सम्मेलन में परिचय से परिणय स्मारिक का विमोचन भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा। तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन में मदन मूंदड़ा, प्रदीप राठी, जयकिशन डागा, युगलकिशोर राठी, मुरलीधर मानधन्या, प्रकाश अजमेरा, बसंत भट्टड़, नटवर बियाणी, पवन लड्ढ़ा, ललित मंत्री (मांगलिया), अजय मूंदड़ा (उज्जैन), सुनील मालू, निलेश भूतड़ा, रजत बेडिय़ा, बसंत खटोड़, कल्याणमल मंत्री, सत्यनारायण मंत्री (पप्पू), पुरूषोत्त मानधन्या सहित अन्य पदाधिकारी सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हुए हैं,माहेश्वरी समाज के संस्थापक वरिष्ठों का होगा सम्मान- श्री महेश सामाजिक एवं पारमार्थिक संस्था प्रचार प्रमुख अजय सारड़ा ने बताया कि तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन के दौरान रमेशचंद्र जमनादेवी दाड़, नंदलाल सोमानी एवं शांतिबाई राठी सहित वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान भी इस अवसर पर किया जाएगा।
रिपोर्ट अर्पित माहेश्वरी