30 वर्षीय युवक 8 माह से लापता,पुलिस को नही मिला सुराग

मनेन्द्रगढ़-एमसीबी जिले के नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड नं 5 के निवासी रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि मेरे पुत्र सूरज कुमार चौधरी का मित्र उसे काम करने गोआ जाने के लिए 25 फरवरी को घर से ले गया,लेकिन अनूपपुर से स्वयं लौट आया, बताया कि मेरी तबियत खराब हो गई थी मैंने कहा कि चलो घर चलते हैं फिर बाद में चलेंगे तो उसके द्वारा कहा गया कि मैं वापस नही जाऊंगा,और मैं लौट आया,,
पुलिस ने बताया कि प्राथी ने इस संदर्भ में जानकारी दी है,जिसमे गुम इंसान कायम कर खोज बिन की जा रही है,जिसका हुलिया नीला जीन्स,काला टी शर्ट,कद ऊंचाई 4 फिट 6 इंच,रंग गोरा चेहरा अंडाकार, कक्षा 9 तक पढ़ा है हिंदी भाषा बोलता है,इस संदर्भ में जानकारी होने पर थाना झगड़ाखांड में सूचित करें,
रिपोर्टर बाला राव