शासन का नियमों का हो रहा है बंदर बात जिम्मेदार प्रधान पाठक नहीं दे रहे हैं ध्यान

रिपोर्ट: आशीष पटेल
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिनोधा में गणित जैसे विषय पर नहीं हो रही है पढ़ाई
आपको बता दें कि विकासखंड कसडोल के मिडिल स्कूल सिंनोधा का आए दिन शिकायत आ रहा था। जहां स्कूल समय पर मीडिया ने स्कूल पहुंच कर देखा तो एक ही शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचा था।
वही उपस्थित शिक्षक संतराम बंजारे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 10:00 बज गया है लेकिन कोई शिक्षक नहीं पहुंचा हैं प्रधान पाठक भी समय पर नहीं आता है की जानकारी दी।
मिडिल स्कूल सिनोधा के आठवीं कक्षा के बच्चों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गणित विषय की पढ़ाई नहीं होती है। जी हां परीक्षा की समय आ गया है लेकिन कक्षा आठवीं में गणित जैसे विषय पर पढ़ाई नहीं हो रहा है।
विद्यार्थियों ने बताया कि कल तीन ही शिक्षक आए थे बंजारे सर, मैम और देवांगन सर
जी हां विद्यार्थियों ने कल तीन शिक्षक आने की बात कह रहे हैं लेकिन कल के समय में प्रधान पाठक श्री राम नवरंगे का पाठकान पंजी में उपस्थिती डाला हुआ है और आज मीडिया स्कूल पहुंचा तो देखा कि बिना आवेदन दिए प्रधान पाठक साहब छुट्टी मना रहे हैं
चौका देने वाली विषय है कि स्वतंत्र प्रधान पाठक रहने के बावजूद भी आखिरकार प्रभारी प्रधान पाठक क्यों चल रहा है स्कूल। और आठवीं कक्षा में गणित जैसे विषय पर क्यों नहीं हो रही है पढ़ाई।
देखना होगा कि खबर का असर कहां तक पहुंचता है और उच्च अधिकारी इस पर क्या बड़ी कार्रवाई करती हैं