प्रतिध्वनि के एक्जिट पोल में योगेश राठौर प्रथम रहे

रिपोर्ट कृष्णा राव
बैतूल। मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिध्वनि संस्था ने एक फार्म के माध्यम प्रबुद्ध लोगों से एक्जिट पोल कराया था। निर्णायकों ने मिले फार्म के आधार पर योगेश राठौर को प्रथम, तपन मालवीय एवं रवि कान्त मिश्रा को द्वितीय तथा अनिल सिंह ठाकुर को तृतीय पुरस्कार घोषित किया। निर्णायक प्रो. केके चौबे और शिक्षाविद् पं. कांतु दीक्षित ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। आयोजित कार्यक्रम में दिनेश जोसफ, रविकांत मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, हेमंत बबलू दुबे, तपन मालवीय, ललित सिंह, नारायण मिश्रा, हेमंत पगारिया, यादवराव कुंभारे, जसवंत गांवडे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष पटेल, अनिल सिंह ठाकुर, बाली अहूलवालिया, रवि त्रिपाठी और अशोक पप्पन मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विदित हो कि प्रतिध्वनि संस्था समय-समय पर होने वाले लोकसभा एवं विधान सभा चुनावों को लेकर एक्जिट पोल आयोजित कर विजेताओं को सम्मानित करते आ रही है।