देवास में लगातार दूसरे दिन भी कारवाई चली

रिपोर्ट महेश राठौर
नगर निगम व खाद्य प्रशासन अमले ने लगातार दूसरे दिन आवेद रुप से संचालित होने वाले मांस मटन दुकानों पर कारवाई कर उन्हें सील भी किया इस दौरान नगर निगम कर्मचारियों द्वारा करीब 30 किलो मटन जब्त कर उसे फिनायल डालकर नष्ट भी किया गया सयुक्त रूप से टीम द्वारा उज्जैन रोड पर मटन मार्केट व रेलवे स्टेशन के पास कारवाई की गई निगम अधिकारियों का कहना है कि कारवाई लागतार जारी रहेगी वैसे तो शहर में अधिकांश जगह चिकन मटन व मछली की दुकानें संचालित होती है कारवाई के दौरान अमले जब देखा तो जिन दुकान संचलोको के पास लाइसेंस मिले हैं उनमें करीब तीन सालों से लाइसेंस का रिन्युल नही हुआ है जो दुकानें चल रही थीं सभी अवेध रूप से चल रही थी
नगर निगम उपायुक्त पुनीत शुक्ला ने बताया कि आज हमने उज्जैन रोड रेलवे स्टेशन रोड आस पास कारवाई कर हमने पूरे नगरीय छेत्र में ही कारवाई की जाएंगी मुख्यमत्री के निर्देश अनुसार अवेध रूप से मास मटन मछली दुकानों जिनके पास लाइसेंस नहीं है उनकी बिक्री पर प्रतिबंध घोषित किया गाया है जिसके चलते यह कारवाई की जा रही है
लाइसेंस रिनियुवल की जो सरते है अगर सरकार द्वारा निर्दरण किया गया है अगर उन सर्तो को संबंधित विक्रेता पालन करता है तो उसे लाइसेंस तुरंत दे दिया जाएगा पिछले तीन दिनों से में एक भी लाइसेंस रिनिवल नहीं हुआ है अभी तक 30 किलो सामग्री जब्त कर नष्ट की गई है आगे कारवाई जारी रहेगी