न्यायालय से जारी वारंन्ट के आधार पर तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट — जाज़िब उमर
बिछवां थाना क्षेत्र के एक गांव से न्यायालय से जारी वारंन्ट के आधार पर तीन वारंटियों को पुलिस ने मुखविर की सूचना पर घर से गिरफ्तार कर लिया और लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया।
मैनपुरी जनपद के थाना बिछवा से थानाध्यक्ष कपिल वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के गांव वुर्रा चक सहारा निवासी नेकसेलाल पुत्र भगवान दास, अमित कुमार पुत्र लटूरी सिंह व वांकेलाल पुत्र चेतराम के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुए थे। उक्त तीनों वारंटियों को मुखविर की सूचना पर शनिवार की सुवह घर से गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया गया है।