मुख्य अभियंता से मिला नव गठित सतपुड़ा ठेकेदार संघ

रिपोर्ट राकेश नामदेव
सारनी। सोमवार मुख्य अभियंता व्हीके कैथवार से नव गठित सतपुड़ा ठेकेदार संघ के पदाधिकारियों सहित संघ की पूरी टीम ने मुलाकात कर पुष्पूछ भेट किया।
मुलाकात के दौरान सीई श्री कैथवार को संघ के पदाधिकारियों ने सतपुड़ा ठेकेदार संघ की नवीन कार्यकारिणी की जानकारी दी।
गौरतलब रहे कि 16 दिसंबर 23 को सर्व सम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
मीडिया प्रभारी विजय पडलक ने बताया कि सतपुड़ा ठेकेदार संघ की नवीन कार्यकारिणी में ,, नन्हें चंद्रवंशी,, को अध्यक्ष,नागेंद्र निगम को सचिव, अन्नू सातनकर-महेश चौहान को उपाध्यक्ष, दिनेश साबले को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। संघ की कार्यकारिणी का विस्तार जल्द किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी श्री पडलक ने बताया कि ठेकेदारों ने मुख्य अभियंता व्हीके कैथवार से ठेकेदारों की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराकर । श्री कैथवार ने ठेकेदारों की समस्याओं का हर संभव निराकर करने का अश्वशन दिया है।
सीई ने कहा कि श्री श्री 1008 बाबा मठारदेव के आशीर्वाद से जल्दी बेरोजगार जैसे मुद्दों की समस्या सुलझने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव-ऊर्जा मंत्रालय के निर्देश और पावर जनरेटिंग कंपनी के एमडी मनजीत सिंह के मार्ग दर्शन में नवीन इकाई की प्रकिया बहुत तेजी से अपने गंतभ्य की ओर बढ़ रही है।
सीई से मुलाकात के दौरान नन्हें चंद्रवंशी,दीपक तिवारी,नागेंद्र निगम,प्रेम सातनकर,अजय श्रीवास्तव,राजबीर सिंह, सीएम बेले,शमीम रिजवी,सोनू दुआ,महेश चौहान, अन्नू सातनकर, नारायण सोलंकी, योगेश मालवीय,संजय लोंहारे, रामरतन,प्रकाश राजपूत, संतोष पाटनकर , नम्मि , रामरतन यादव, दिनेश रमन,बीजू थॉमस,सन्नी एरुल, आकाश रमन,दिलीप प्रसाद,विजय मालवीया सहित अन्य लोग मौजूद थे।