जन्मदिवस के उपलक्ष में भोमिया जी मंदिर को फूलो से सजाया गया

रिपोर्ट – विपिन विश्वकर्मा
बेहरी बागली मार्ग स्थित श्री मनकामेश्वर भोमिया जी मंदिर पर देवीग विश्वकर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष में पंचामृत से जलाअभिषेक किया गया एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की मोहनलाल जी इंद्र नारायण नंदकिशोर जी विश्वकर्मा लोकेश अल्केश विजय विश्वकर्मा विश्वकर्मा समाज के जिला उपाध्यक्ष विपिन विश्वकर्मा आदि ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी