ग्राम तुरकिया मे देवनारायण भगवान सप्तमी उद्यापन का कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट प्रदीप जैन
वीर गूर्जर समाज द्वारा आयोजित पांच दिवसीय आयोजन मे अनेक धार्मिक कार्यक्रम होगे
गणपति स्थापना,जल यात्रा ओर हवन पूजन सहित सत्संग का भी होगा आयोजन
सिंगोली समीपस्थ ग्राम तुरकियां मे वीर गूर्जर समाज द्वारा पांच दिवसीय श्री देवनारायण भगवान सप्तमी उद्यापन का भव्य आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम मे संत महंतो का सानिध्य प्राप्त होकर सत्संग भी होगा। मिली जानकारी के अनुसार वीर गूर्जर समाज द्वारा आयोजित पांच दिवसीय देवनारायण सप्तमी उद्यापन कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 17 दिसंबर को विधि-विधान पूर्वक गणपति स्थापना के साथ हुई ओर दिनांक 19 दिसंबर को भव्य जलयात्रा का आयोजन हुआ जिसमे ग्राम तुरकिया स्थित देवनारायण मंदिर से प्रातःकाल 11-30 बजे जल यात्रा हेतू शौभायात्रा निकली जो डीजे और मस्का बेन्ड के साथ निकली जो तुरकिया से आरंभ होकर सिंगोली वार्ड क्रमांक 13 मे स्थित गूर्जर समाज मंदिर तक आई यहां से महिलाओ ने जल के कलश लिए ओर जलयात्रा निकाली जो पुनः नगर भ्रमण कर तुरकिया स्थित देवनारायण मंदिर पहुंची शौभा यात्रा के दौरान महिला पुरूष युवक युवतिया डीजे पर बज रहे भजनो की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे। जल यात्रा के पश्चात हवन हेतू अग्नि स्थापना कर हवन की शुरुआत होगी तथा दिनांक 20 दिसंबर को बासण और बिंदोरी तथा सत्संग एवं चादर वितरण का आयोजन होगा दिनांक 21 दिसंबर को हवन की पूर्णाहुति एवं महा प्रसादी के साथ ही रात्री मे बगडावत एण्ड पार्टी के कलाकार विनोद गूर्जर की भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। तुरकिया के वीर गूर्जर समाज ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से उपरोक्त कार्यक्रम मे भाग लेकर धर्म लाभ लेने की बात कही।