जावरा में 13 नेत्रदान, 102 वर्षीय लक्ष्मीबाई पटवा का नेत्रदान संस्था भारत विकास परिषद की पहल पर

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी
जावरा नगर में संस्था भारत विकास परिषद की शाखा जावरा पदाधिकारियों की पहल पर इस सत्र का 13वॉ नेत्रदान सम्पन्न युवा।
शतायु 102 वर्षीय श्रीमती लक्ष्मीबाई पटवा का नेत्रदान उन्ही के पोते अजय पटवा की प्रेरणा से नेत्र उत्सर्जन आज डॉ ददरवाल बड़नगर एवं ट्रेनर रानू पंड्या के माध्यम से सम्पन्न हुवा जिसमे भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पप्पूसिंग राठौर सचिव निलेष मेहता,यश जैन,आलोक बरैया,रवि खारीवाल(नेत्र प्रकल्प प्रभारी),कुलजीत गुर,नितेश धनोतिया,कुशल पटवा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।