करमाला सालसे स्टेट हाईवे पर पांङे के पास खौफनाक दुर्घटना:चारों की मौत, छह लोग घायल

रिपोर्ट-संजय मस्कर
सोलापूर महाराष्ट्र
सोलापुर जिले में करमाला सालसे हाईवे पर आज बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे भीषण हादसा हुआ है, कंटेनर और कार में हुई इस टक्कर में चार लोगों की दुर्घटना जगह पर मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए ! हादसे की जानकारी मिलने के बाद करमाला पुलिस ने घायलों को करमाला उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार गुलबर्गा से देवदर्शन के लिए शिर्डी जा रही थी। पांडे के पास पहुंचने के बाद उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है,इसमें यह भी कहा गया है कि पति-पत्नी का ही समावेश हैं। हादसे का कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन घायलों को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांडे के नागरिकों ने दुर्घटना पीड़ितों की मदद की है !
शारदा हिरेमठ (उम्र 67 हुबली)
श्रीशैल चंदेगा कुंभार (उम्र 55), शशिकला श्रीशैल कुंभार (उम्र 50), जिमी दीपक हुनशामथ (38, गुलबर्गा) उन लोगो की मौत हुई हैं। सौम्या श्रीधर कुंभार (26 वर्ष), कावेरी विश्वनाथ कुंभार (24 वर्ष), शशिकुमार त्रिशला कुंभार (36 वर्ष), श्रीधर श्रीशाल कुंभार (38 वर्ष), नक्षत्र विश्वनाथ कुंभार (8 महीने) और श्रीकांत रामकुमार चव्हाण (26 वर्ष) वर्ष) आदि घायल हो गए!