किसान ही आया किसान के काम स्वायेक्षा से दी पिचन के लिए खेत से मिट्टी

रिपोट लक्ष्मण रैकवार
तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बिट तिपनी मे पी एफ 160मे एक नवीन तालाब बनाया जा रहा है जिसकी लागत करीब 21लाख रूपये से अधिक है। इसमें पिचन भरने के लिए काली मिट्टी की जरूरत थी जिसको तिपनी निवासी रज्जु पिता जगन आदिवासी उम्र 68वर्ष ने अपने खेत की मिट्टी निशुल्क दी।रज्जु ने एक पंचनामा पर अंगूठा लगाकर लिखा की मे अपने खेत को सम तल कराने के उदेश्य से अपने खेत की मिट्टी मजदूरों से खुदवाकर ट्रेक्टर से ले जाने की अनुमति बिना शर्त एवं निशुल्क दे रहा हु। ताकि ग्राम के पास बने रहे तालाब की पिचन मजबूती से भर सके। पंचनामा लिखते बक्त निर्मल पिता यज्जोदी,भजन पिता मानक सिंह,मोहन पिता हल्के भाई राजू पता थम्मन मौजूद थे। ग्राम वासियो ने कहा कहा की हम सभी के निवेदन से रज्जु ने अपने खेत की मिट्टी तालाब निर्माण को दी है। आखिर किसान ही किसान के काम आया है।