
रिपोर्ट / राजेन्द्र पटेल
दबंग केसरी/दमोह सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर की पावन धरा पर 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सुप्रसिद्ध गायक नंदकुमार जैन एंड ग्रुप द्वारा सुमधुर भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति होगी। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी द्वारा बड़े बाबा मंदिर परिसर में पहाड़ी के ऊपर ही भजन संध्या हेतु सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। इस अवसर पर जहां एक और भजन गीतों की सुमधुर प्रस्तुति होगी वहीं नववर्ष के आगमन पर पूज्य बड़े बाबा की महाआरती की जाएगी। कुंडलपुर पधारे और करें नववर्ष की शुरुआत पूज्य बड़े बाबा की सन्निधि में अभिषेक पूजन के साथ।