जिला प्रभारी श्री यशवंत कनौजे अपने समाज संगठन को मजबूत करने हुए समर्पित

रिपोर्टर– देवेंद्र बलिये
अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन बालाघाट जिला कोर कमेटी द्वारा दिनांक 02/05/2025 जिला प्रभारी श्री यशवंत कनौजे एवं जिला कमेटी अध्यक्ष श्री राधे श्याम कनौजे जी समस्त कमेटी ,जिला महामंत्री रामप्रसाद चौधरी, जिला संचालक दिनेश चौहान, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार खरोले ,जिला सचिव उमाशंकर कुंभरे,जिला संयोजक कृष्ण महोबे, जिला उपाध्यक्ष लालदास बारेकर, जिला मीडिया प्रभारी/बिरसा अध्यक्ष देवेंद्र बलिये ,जिला संयोजक विनोद कुमार मालाधारी, धर्म प्रचारक फूलचंद भोंडेकर ,जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र रायगढ़ेकार्यकारिणी सदस्यों के मार्गदर्शन उपस्थिति में बैहर ब्लाक के ग्राम घड़ी में समाजीक संगठन को मजबूत एक जुट होकर कर कार्य करने के उद्देश्य से बैठक रखी गई जिसमें समस्त बैहर ब्लाक घड़ी ग्राम के समाज से जुड़े समाजिक सदस्यों सुरेश अहिरवार , राजेंद्र देशराज ,डॉ राधेलाल वर्मा ,राजकुमार बारेकर ,धरमचंद अहिरवार ,देवेंद्र कुमार महोबिया, रोहित मालेश ,प्रेमलाल अहिरवार, रवि भांडे, धरमसिंह अहिरवार,रूपेश भांडे की उपस्थित रही सभी ने अपने विचार रखे जो समाज को एक मजबूत दिशा निर्देशित करती है आने वाले समय में समाज एक मजबूत संगठन के रूप में बालाघाट जिले में उभरकर कर अनेक समस्या एवं समाजीक मुद्दे पर सभी के सहयोग से कार्य करेगी जिसमें सभी ब्लाक का सहयोग मिल रहा है इस सराहनीय कार्य के लिए समाजिक सदस्यों ने पुरे जिले अभार व्यक्त किया है ?