Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

विकसित भारत संकल्प यात्रा विधानसभा क्षेत्र सिहावल की ग्राम पंचायत अमिलिया एवं सेमरी में पहुंची अंतिम पंक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

रिपोर्ट सुभाष तिवारी

सिहावल/सीधी विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर उस व्यक्ति तक पहुंचना है जो किसी कारणवश सरकार की योजनाओं से वंचित रह गया है। मोदी जी के गारंटी की गाड़ी जहां-जहां जा रही है लोगों की उम्मीदें एवं आशाएं पूरी हो रही हैं। संकल्प यात्रा की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब शासकीय योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से लक्षित लाभार्थियों को मिले। उक्त आशय के विचार विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने अमिलिया एव सेमरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में व्यक्त किये।

शुक्रवार 29 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प महा अभियान के क्रम में विधानसभा क्षेत्र सिहावल की ग्राम पंचायत अमिलिया एवं सेमरी में यात्रा पहुंची जहां पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुरुआत हुई। कार्यक्रम में विभाग प्रमुखों द्वारा विभाग में संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही शिविर स्थल पर ही पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । शिविर में आजीविका मिशन, स्व सहायता समूह के द्वारा स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री पाठक ने अभियान में शामिल योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित जन समुदाय से पात्रता अनुसार लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं आवागमन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या ऐरा प्रथा तथा आवारा पशुओं की समस्या से निजात के लिए गौअभ्यारण अथवा चारागाह बनवाकर समस्या से निजात दिलाने के प्रयास होंगे। साथ ही उपस्थित जनता से कहा कि आप लोगों ने जिस आशा और विश्वास से साथ दिया है आपके आशा उम्मीद के अनुसार क्षेत्र का काम होगा। मुख्य अतिथि ने उपस्थित अधिकारियों से लोगों की समस्याओं का त्वरित एवं समय सीमा में निराकरण कर लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया ताकि किसी गरीब को परेशान ना होना पड़े। अमिलिया ,सेमरी में नलजल योजना अतिशीघ्र चालू करने के लिए पीएचई के अधिकारीयों को निर्देशित किया। विकसित भारत विकास यात्रा कल दिनांक 30.12.2023 को ग्राम महुआर एवं राजगढ़ में पहुंचेगी।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री शैलेश पाण्डेय, राजेश सिंह जनपद सदस्य, पार्वती कोरी सरपंच, उषा पटेल सरपंच सेमरी, राजेश्वर पटेल, उषा गोपाल पटेल, सिद्धार्थ गौतम, रजनीश शुक्ला, श्रीधर गौतम, गजराज सिंह, विनोद धर द्विवेदी, रहीश तिवारी, प्रदीप शुक्ला, सतीश तिवारी, गिरीश पाण्डेय, उमाकांत शुक्ला, अनिल गुप्ता, राजू गुप्ता, कृष्ण देव पाण्डेय, रामप्रकाश पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधिगण विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
error: Content is protected !!