महिला सरपंच ने जातिगत गाली गलौज,अभद्रता व शासकीय कार्य में व्यवधान करने वाले हीरालाल की उच्च अधिकारियों से की शिकायत

रिपोर्टर राजेन्द्र शर्मा
जयसिंहनगर : एक ओर जहां सरकार के द्वारा कानूनी नियमों में बदलाव किए गए हैं जिससे आम जनो को जल्द से जल्द न्याय मिल सके लेकिन जब कोई इन्हीं कानूनी नियमों को अपना हथियार बना करके गलत तरीके से उपयोग किया जाता है तो यह कोई नई बात नहीं है ताज़ा मामला भी कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है कि एक व्यक्ति के द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए लोगों की झूठी शिकायत करना उसके आदत में शामिल हो चुका है जिसके फलस्वरूप उसके द्वारा कई विभागों को मिलाकर के लगभग एक सैकड़ा से अधिक सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत दर्ज करवा चुका है और उनसे जुड़े हुए शासकीय कर्मचारियों के ऊपर नाजायज दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है साथ ही हीरालाल चौधरी के द्वारा आए दिन ग्राम पंचायत के शासकीय कार्यों में व्यवधान उत्पन करने का कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत छूदा की महिला सरपंच के द्वारा पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई है
*क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छूदा के ग्राम बहेरहा निवासी हीरालाल चौधरी पिता अल्लू चौधरी के द्वारा विगत कई वर्षों से सरकारी कर्मचारियो को अपना निशाना बनाकर के उनकी झूठी शिकायत करने के कार्य में संलिप्त है और इसके साथ ही उसके द्वारा कई विभागों की झूठी शिकायत भी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करवा कर के प्रशासन को गुमराह करने का काम कर रहा है बीते कुछ दिनों पूर्व हीरालाल चौधरी के द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच संजू सिंह कवर के साथ पंचायत जाते समय रास्ते में बिना किसी भी बात के जातिगत गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की की गई है जिसकी शिकायत सरपंच संजू सिंह के द्वारा पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से की गई है और मांग की गई है ऐसे असामाजिक लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय जिससे गांव की शांति व्यवस्था बनी रहे और ग्राम पंचायत के समस्त जन हितैषी शासकीय कार्य बिना व्यवधान के पूर्ण हो सके