नववर्ष आगमन पर श्री श्याम संकीर्तन एंव प्रतिभा सम्मान समारोह होगा आयोजित

रिपोर्ट :मनोज खंडेलवाल
राजस्थान के ही दौसा जिले के मंडावर कस्बे के ही प्रमुख शैक्षणिक संस्थान साईसं कैम्पस विधालय परिवार के द्वारा नववर्ष आगमन पर विशाल श्री श्याम संकीर्तन एंव प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक एक जनवरी 2024 सोमवार को साईसं कैम्पस विधालय मंडावर के प्रांगण में ही सुबह दस बजे से श्याम इच्छा तक के लिये आयोजित किया जायेगा जिसमें आमंत्रित भजन गायक तथा श्याम प्रेमी श्री दिनेश जी गुढा बांदीकुई वाले,भजन गायक श्याम प्रेमी अजय शर्मा दौसा वालें,भजन गायक कमल कान्हा अलवर वाले,भजन गायक राहुल व्यास जयपुर वाले,बाल कलाकार व भजन गायक दर्शन अग्रवाल मंडावर,भजन गायक नितिन शर्मा मंडावर तथा भजन गायक रामअवतार सैनी मंडावर आदि आमंत्रित समस्त भजन गायको के द्वारा मनमोहक भजनो की प्रस्तुति दी जायेगी उक्त कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के द्वारा समस्त क्षेत्रवासियो तथा विधालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओ के अभिभावको को आमंत्रित किया गया है