अजय पप्पू मोटवानी द्वारा 150 वीं लावारिस लाश का क्रिया कर्म

रिपोर्ट – प्रशांत जोशी
काँकेर । शहर तथा ज़िले की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था जन सहयोग द्वारा आज 15 फरवरी को एक और लावारिस शव का अंतिम संस्कार पुलिस विभाग की अपील पर किया गया। इस प्रकार संस्था द्वारा अब तक 150 लावारिस लाशों का क्रिया कर्म विगत कुछ वर्षों में किया गया है। पुलिस विभाग के पत्र अनुसार घटना इस प्रकार है कि 13 फरवरी को काँकेर थाना में सूचना प्राप्त हुई कि सिंगार भाट के पास से बहने वाली हटकुल नदी में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है । पुलिस ने लाश को अस्पताल लाकर बाक़ायदा पोस्टमार्टम करवाया । उसका कोई वारिस न होने के कारण लाश क्लेम करने भी कोई नहीं आया। ऐसी स्थिति में थाना प्रभारी द्वारा पत्र लिखकर “जन सहयोग” संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी से शव के कफ़न दफ़न की अपील की गई, जिसे स्वीकार करते हुए संस्था अध्यक्ष ने विधि विधान सहित दूध नदी के किनारे लाश का अंतिम संस्कार कर दिया । इस पुण्य क्रियाकर्म में भाग लेने वाले सज्जनों में अजय पप्पू मोटवानी के अलावा पुलिस विभाग से प्रवीण ठाकुर, धनेश ध्रुव आरक्षक, उपनिरीक्षक मनोरथ जोशी आदि ने अपना सक्रिय पूर्ण सहयोग प्रदान किया। “जन सहयोग” संस्था द्वारा 150 वीं लावारिस लाश का क्रियाकर्म किए जाने की चर्चा दिनभर नगर में होती रही है।