डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता है आपका विकास: भीमावद – ग्राम रंथभंवर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्र किशोर सिंह राजपूत
ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक श्री भीमावद।
मिठाई से तौलकर किया विधायक भीमावद का स्वागत।
शाजापुर। देश में डबल इंजन की सरकार है, जिसकी पहली प्राथमिकता आपका सर्वांगीण विकास करना है। जेसा भरोसा आप लोगों ने जताया है उसे हमारी सरकार पूरा करेगी। जिसकी शुरूआज हो चुकी है और जल्द ही प्रदेश नंबर वन के पायदान पर पहुंचेगा।
यह बात विधायक अरूण भीमावद ने ग्राम रंथभंवर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर, कृष्णकांत कराड़ा, जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद चौधरी, सर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पं. आशीष नागर, अशोक पाटीदार, अर्जुन पाटीदार ने उपस्थित होकर हितग्राहियों को केंद्र शासन की योजनाओं के प्रमाण पत्र एवं लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र वितरित किए। वहीं यात्रा के दोरान ग्राम रंथभंवर में विधायक श्री भीमावद ने अपनी निधि से विभिन्न विकास कार्यों के लिए 35 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई। इस दोरान उन्होंने जन समस्याओं के आवेदन प्राप्त कर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरपंच रंथभंवर, दिलीप चौधरी, कमल चौधरी, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।