लघु सचिवालय में सफाई अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया

रिपोर्ट कुलदीप शास्त्री
महेंद्रगढ़, 12 मार्च। स्वच्छ शहर अभियान के तहत मंगलवार को स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज लघु सचिवालय परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में सचिवालय के सभी विभागों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों व आरपीएस के एनएसएस के विद्यार्थियों ने गलियारों, पार्किंग क्षेत्र और आसपास के परिसर की सफाई की। सफाई अभियान के अन्तर्गत राव पहलाद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र और छात्राओं ने और एन, एस एस के स्वंय सेवकों ने संयुक्त रुप से सर्वप्रथम सभी कार्यालयों में साफ़ सफाई की, तत्पश्चात न्यायालय परिसर में सफाई की । सभी छात्र और छात्राओं ने और स्वयं सेवकों ने सभी पेड पौधो के अंदर से कूड़ा कर्कट उठाया, फिर उनकी गुडाई की तथा उनमें पानी दिया। इसके बाद सभी ने आमजन को साफ सफाई और वातावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने पर बल दिया। स्वयं सेवको ने लोगों को वातावरण को हरा भरा रखने पर जोर दिया। सभी स्वय सेवकों ने प्रदूषण रहित रखने के उद्देश्य से ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधों की सुरक्षा रखने और पौधारोपण करने पर लोगों को स्लोगनों और समूहों के द्वारा जागरूक करने का काम किया। सभी स्वयं सेवकों और छात्र छात्राओं ने अपने इस अभियान के दौरान बताया कि हमारे जीवन में साफ सफाई का कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है, अगर हम और सभी मिलकर अपने आसपास के वातावरण को लेकर गंभीर नहीं रहेंगे तो नाना प्रकार की बीमारियों से हम ग्रसित हो जायेंगे, अतः सभी को अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए।